Jahanabad : औद्योगिक क्षेत्र के लिए जहानाबाद के मोदनगंज प्रखंड के चरूई गांव के किसानों के जमीन का अधिग्रहण करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है ।किसानों ने साफ तौर पर कहा है की जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे। दर्जनों किसान न्याय की गुहार लगाने जहानाबाद जिला अधिकारी के कार्यालय के समक्ष पहुंचकर साफ तौर पर कहा कि हम लोगों को जमीन अगर औद्योगिक क्षेत्र के लिए अधिग्रहित किया जाता है तो हम लोग इसका पुरजोर विरोध करेंगे, क्योंकि फिर हमारे पास जीवन जीविका के लिए कुछ नहीं रहेगा। किसानों ने कहा कि किसी भी कीमत पर हम लोग जान देने के लिए तैयार हैं लेकिन जमीन नहीं देंगे। किसानों ने कहा कि पहले ही सरकार के द्वारा भारतमाला के तहत सिक्स लेन सड़क के लिए हम लोगों की कई एकड में जमीन अधिग्रहित कर लिया गया है। इसके अधिग्रहण को लेकर अब तक कई किसानों का पैसा भी नहीं मिला है। इसके बाद नहर के लिए जमीन अधिग्रहित किया गया है। इतना ही नहीं बुलेट ट्रेन को लेकर जमीन का सर्वे किया जा चुका है और तो और अब औद्योगिक क्षेत्र के लिए हम लोगों के बचे हुये जमीन अधिग्रहित किया जा रहा है। इसके बाद हम लोगों के पास कुछ नहीं बच जाएगा। हम लोगों के जीवन जीविका के लिए सड़कों पर इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में हम लोगों को जान देने के सिवाय कोई रास्ता नहीं है।चरूई गांव के किसानों ने जिला अधिकारी अलंक्र्ता पांडेय को मांग पत्र सौपा और औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन अधिग्रहण करने पर अबिलंब रोक लगाने की मांग की। किसानों ने साथ तौर पर कहा कि अगर हम लोगों की मांग नहीं मानी गई तो हम लोग सड़क पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज कुमार की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़