Date: 01/02/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीसीसीएल कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, घुटने में लगी गोली

1/31/2025 12:43:29 PM IST

66
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Jharia : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र मे बीती रात अपराधियों ने राधेश्याम यादव नामक बीसीसीएल कर्मी को गोली मार दी. गोली उसके पैर के घुटने के नीचे लगी। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए पाटलीपुत्र अस्पताल जोड़ाफाटक मे भर्ती कराया है. डाक्टरों के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर है. मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम यादव बीते रात ड़्यूटी समाप्त कर लौट रहे थे। उनकी पोस्टिग फिलहाल बीसीसीएल के भूलन  बरारी स्थित डिस्पेंसरी मे ड्रेसर के रुप में है. रात सवा नौ बजे के करीब भूलन बरारी से डिनोबली मोड़ डिगवाडीह से समीप शिव मंदिर स्थित अपने घर लौट रहा थे। उनके साथ उनका साला भी था. दोनों बाइक पर सवार था. बाइक साला चला रहा था। रात सवा नौ बजे के करीब यह घटना हुई। घायल बीसीसीएल कर्मी के अनुसार गोली कब चली पता नहीं चला, जब वह घर लौटे तो देखा कि पैर से खून बह रहा है। गोली आर पार हो गयी थी। बीसीसीएल कर्मी को लेकर उनके पुत्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरो के अनुसार बीसीसीएल कर्मी की हालत खतरे से बाहर है। गोली नहीं मिली है।

कोयलांचल लाइव के लिए झरिया से शिवम पांडेय की रिपोर्ट