Date: 04/02/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बी.एस.डी.ए.वी स्कूल के बच्चों का म्यूज़ियम एवं .......भ्रमण, बच्चों के लिए सुखद अनुभव  

2/3/2025 2:06:36 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : बी.एस.डी.ए.वी आरा, के 51 छात्रों की टीम ने शैक्षणिक भ्रमण का दौर प्राचार्या नीशु जायसवाल के कुशल नेतृत्व में पूरा किया। इस दल में शामिल होने के लिए बच्चों का चयन एक प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। चयनित बच्चों ने इस यात्रा मैं प्लेनेटेरियम, पटना तथा बिहार म्यूज़ियम, पटना का भ्रमण कर अपनी किताबी ज्ञान को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किया। इसी कड़ी में बच्चों ने इस्कॉन मंदिर, पटना को भी देखा, जहाँ हो रही आरती में बच्चे शामिल हुए जिससे उन्हें वहाँ के भक्तिमय वातावरण का हिस्सा बनने का सौभाग्य  भी मिला। वे मंदिर प्रांगण में प्रेमाश्रयी शाखा के तहत हो रहे नृत्य में  शामिल भी हुए। बच्चों के लिए यह सुखद अनुभव देने वाली यात्रा रही। इस यात्रा के माध्यम से बच्चों ने एक साथ विज्ञान, समाज शास्त्र और आध्यात्मा का अनुभव किया। निश्चित तौर पर यह अनुभव एवं ज्ञान उनके सुनहरे भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगी। इस यात्रा में विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने बच्चों की सुरक्षा तथा ख़ान -पान का समुचित ध्यान रखा।
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट