Date: 25/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 परसुडीह में दो दिनों में दो महिलाओं से छिनतई,वारदातें CCTV में कैद

6/7/2025 10:49:57 AM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में दो दिनों के भीतर दो अलग-अलग छिनतई की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे परसुडीह बाजार के पास हुई, जहां चांदनी चौक निवासी कनिका गोप अपने घर से बाजार जा रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उनका मोबाइल और पर्स छीनकर फरार हो गए। वारदात के दौरान महिला सड़क पर गिर पड़ीं। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
दूसरी घटना शुक्रवार शाम 4 बजे हलूदबनी के सिद्धू कानू चौक के पास हुई। यहां सिंटू मुखर्जी की पत्नी बाजार जा रही थीं, तभी एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनका मोबाइल, पर्स और दस हजार रुपये छीन लिए। छीना-झपटी के दौरान महिला को गंभीर चोटें आईं, खासकर आंख के पास गहरी चोट लगी। फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है। परसुडीह थाना पुलिस दोनों मामलों में छानबीन कर रही है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट