Date: 08/04/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कबड्डी खिलाड़ियों को बांटी गयी जर्सी

31/07/2019

7364

सिंदरी ः कल्याण केंद्र  सिंदरी  मे बुधवार को झारखंड कबड्डी स्टेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अंगद सिंह, आजसू के मंटू महतो और जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने खिलाड़ियों को जर्सी वितरित की. अंगद सिंह ने कहा कि सिन्दरी शुरू से खेल-कूद में अव्वल रहा है, इस बार सिन्दरी से सीनियर, जूनियर और सब-जुनियर की टीमें राज्य स्तरीय टूर्नामेंट मे भाग लेंगी और विजेता बन कर लौटेंगी. जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए हमेशा खेल को खेल भावना से खेलने की  नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आप सबकी पहचान  राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बने  यही तमन्ना है. मंटू महतो ने भी इस आयोजन की सराहना की.  इस अवसर पर विनोद राम, अजय पाठक, सौरभ सिंह, पवन शर्मा, रोशन, राम जतन राम, प्रभाकर मिश्रा, विक्रम सिंह, उदय कुमार, अमृत राज सिंह, विक्की कुमार, श्री राम कुमार  आदि थे.