Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लॉ कॉलेज धनबाद मे एक दिवसीय कार्यशाला सह विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

8/25/2025 6:39:26 PM IST

55
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : कानून के विद्यार्थियों को जमानत तथा रिमांड से संबंधित प्रावधानों की जानकारी को लेकर आज  लॉ कॉलेज धनबाद मे एक दिवसीय कार्यशाला सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कानून के विद्यार्थियों को जमानत तथा रिमांड से संबंधित प्रावधानों के विषय में जानकारी दी गई।  इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवर न्याधीश मयंक तुषार टोपनों ने भी अपने विचार रखा। मौके पर अधिकार मित्र श्याम कुमार झा द्वारा लॉ कॉलेज की शिक्षिका एवं छात्राओं को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013,  की विस्तृत जानकारी  दी गई। उन्होंने  बताया कि कोई घटना संज्ञान में आती है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से निशुल्क विधिक सहायता के तहत कानूनी सहायता ले सकते है । इस कार्यशाला सह विधिक जागरूकता शिविर में  प्रभारी प्राचार्य डॉ. कमल किशोर , असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.विक्टोरिया मुर्मू , डॉ भोपल कुमार महतो , जितेंद्र कुमार राय  सहायक एलएडीसीएस कन्हैया लाल ठाकुर तथा स्वाति ने अपनी विचार रखने के दौरान विधि से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां रखते हुए लॉ कॉलेज की शिक्षिका एवं छात्राओं को कई ज्ञानवर्धक जानकारियां जो समाज हित  बेहद लाभप्रद है । 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क