Date: 26/10/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

छठ को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान

10/25/2025 1:32:25 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर आज उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर छठ घाट और कलेक्ट्रेट छठ घाट आरा का उच्च स्तरीय निरीक्षण किया गया ​छठ पूजा की सुरक्षित और शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया और पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज  के द्वारा छठ घाटों का गहन निरीक्षण किया। ​इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और बेरिकेडिंग के कार्यों का बारीकी से जायजा लिया गया। मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को छठ व्रतियों की सुविधा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया,ताकि छठ महापर्व के दौरान किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पर्व सकुशल संपन्न हो सके।
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट