Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बालू लदे हाइवा ने बाइक सवार युवक रौंदा , विरोध में सड़क जाम  
 

9/22/2025 3:03:27 PM IST

69
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary.
 
Jamshedpur : पटमदा थाना अंतर्गत  जलडहर स्थित पेट्रोल पंप के पास  बड़ा सड़क हादसा हो गया।  एक तेज रफ्तार बालू लदे हाइवा ने बाइक सवार युवक गंगासागर टुडू को रौंद दिया।  घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।  हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और टाटा-पटमदा मुख्य सड़क को जाम कर दिया।  जाम की वजह से बेलटांड जोड़सा रोड, बेलटांड़ रघुनाथपुर रोड, जलडहर व गाड़ीग्राम समेत आसपास के इलाकों मे यातायात ठप हो गया।  स्कूली बच्चों से लेकर आम राहगीरों तक को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।  आक्रोशित ग्रामीण 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। घटनास्थल पर बड़ी संख्या मे महिला-पुरुष लाठी- डंडो के साथ डटे हुए हैं और अन्य वाहनों को भी रोक रहे हैं।  मौके पर पटमदा थाना के पुलिस और डीएसपी वचनदेव कुजूर ग्रामीणों को समझाने का 
प्रयास कर रहे हैं। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए विनोद केसरी की रिपोर्ट