Date: 25/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सफाईकर्मियों का हड़ताल प्रदर्शन, वेतन व ईपीएफ बकाया होने पर प्रशासन पर दबाव

11/24/2025 12:13:31 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर मे वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पे चल रहे सफाईकर्मियों ने नगर परिषद खड़गपुर के कार्यालय में ताल मार दरवाजे पर टांगा मृत पशु का कंकाल । ताकि कर्मी खोल न सके कार्यालय । जानकारी के अनुसार वाकया वेतन व ईपीएफ भुगतान में लगातार हो रही देरी पर नगर परिषद खड़गपुर में एजेंसी के द्वारा कार्यरत सफाइकर्मियों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया । जिसको ले  सफाइकर्मियों ने सारी हदें पार करते हुए परिषद कार्यालय के मुख्य गेट पर ए मृत पशु का कंकाल टांग कर विरोध प्रदर्शन किया, प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों  ने बताया कि एजेंसी के द्वारा वेतन और ईपीएफ बकाया है । बावजूद नगर परिषद प्रशासन सफाई एजेंसी पर कार्रवाई नहीं कर रही है । कर्मियों ने चेतावनी दी कि बकाया राशि का भुगतान होने तक हड़ताल जारी रहेगा । हड़ताल जारी रहने के चलते  कई वार्डों में बीच सड़क पर कचरा जमा हो गया और दुर्गंध देने लगा है, जिससे स्थानीय लोगों में भी नगर परिषद प्रशासन के प्रति आक्रोश है ।कर्मियों ने बताया कि वर्तमान सफाई एजेंसी पर वेतन और ईपीएफ मिलाकर करीब 12 से 15 लाख रुपये का बकाया है. उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर 2025 को ए‌जेंसी की निविदा समाप्त हो रही है, जिससे कर्मियों को आशंका है कि निविदा खत्म होने से पहले उनके बकाये का भुगतान कर दिया जाय । वहीं नगर परिषद प्रशासन का कहना है कि ये सभी सफाई कर्मी प्रताप सेवा संकल्प सफाई एजेंसी के है और इनके  के ऊपर सफाईकर्मियों का एक महीने का वेतन भुगतान और ईपीएफ बकाया है । हालांकि   कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए एसबीआई को एडवाइस बनाकर दे दिया गया है।। शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। जल्द ही सभी का वेतन  भुगतान हो जाएगा ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट