Date: 25/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 गया पुल चौड़ीकरण का काम शुरू,धनबाद के ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने किया निरीक्षण कर कहा...
 

11/24/2025 12:13:31 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए गया पुल चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना से शहर में यातायात व्यवस्था सुधरेगी और लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। लेकिन कार्य के दौरान जाम की स्थिति बनना लाजमी है। ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने अपने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और कहा कि भविष्य में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए यह निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक काम चलेगा, कुछ जाम की स्थिति बनी रहेगी, लेकिन हमारे अधिकारी और जवान इस समस्या को निपटाने के लिए कार्य स्थल पर तैनात हैं। कांग्रेस नेता कामता पासवान ने कहा कि बरमसिया पुल का निर्माण और गया पुल के अंडरपास निर्माण कार्य को लेकर लोग जाम की समस्या से झेल रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि इस काम को जल्दी से जल्दी निपटारा किया जाए ताकि धनबाद को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके और आवागमन सुगम हो सके।
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए सबा आफरीन की रिपोर्ट