Date: 25/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नया भवन तैयार, को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज बनेगा क्षेत्र का प्रमुख शैक्षणिक केंद्र

11/24/2025 12:13:31 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur :जमशेदपुर शहर के शैक्षणिक विकास को नई दिशा देने वाला महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोमवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के नए भवन के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मुख्य रूप से उपस्थित थे. समारोह के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज को एक बड़े शैक्षणिक केंद्र के रूप में विकसित किए जाने की उम्मीद जताई. विधायक सरयू राय ने कहा कि वर्ष 2017 में उन्होंने ही पहली बार झारखंड सरकार को इस भवन निर्माण का प्रस्ताव दिया था. लंबे इंतजार के बाद अब यह सपना साकार होने जा रहा है और जल्द ही को-ऑपरेटिव कॉलेज विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण से यह कॉलेज कोल्हान क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि नए इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के बाद छात्रों को अब कानून की पढ़ाई के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. स्थानीय छात्रों को बेहतर वातावरण और आधुनिक सुविधाओं का लाभ यहीं पर मिलेगा. झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार परियोजना की कुल लागत 24 करोड़ 22 लाख 17 हजार 202 रुपये है और निर्माण कार्य 21 महीने में पूरा किया जाएगा
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट