Date: 25/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चौका में नया थाना प्रभारी सोनु कुमार को गुलदस्ता दे कर किया स्वागत

11/24/2025 12:13:31 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Saraikela : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के उपाध्यक्ष बसंत कुमार साहू ने चौका नया थाना प्रभारी सोनु कुमार को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। उपाध्यक्ष बसंत कुमार साहू ने नया थाना प्रभारी सोनु कुमार को अवगत कराया कि चौका थाना क्षेत्र में बिना नम्बर प्लेट लगा कर एवं पुरी तरह काला शिशा लगाकर कुछ वाहन रात्रि में घुमती है, ये सभी वाहनों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई करें साथ ही कहा कि बीच बीच में सभी वाहनों को जांच पड़ताल किजिए, जांच पड़ताल करने से क्षेत्र में शांति स्थापित होगी। नया थाना प्रभारी सोनु कुमार ने बताया कि चौका थाना क्षेत्र में हमेशा शांति व्यवस्था कायम रहेगा, उन्होंने कहा कि जो भी अपराधी चौका थाना क्षेत्र में है वे समाज के मुख्य धारा में लौट आए नहीं तो मैं छोड़ने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं पूर्वी सिंहभूम घाटशिला, पटमदा, चांडिल के कपाली आदि क्षेत्रों में थाना प्रभारी के रुप में कार्यरत थे। चौका थाना क्षेत्र के जनता के लिए मैं  हमेशा शांति व्यवस्था कायम बना कर रखुऊगा।
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत कुमार साहू की रिपोर्ट