Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उड़ती विमान में कैसे आई पायलट को नींद ,फिर कैसे हुई लैंडिंग जानिए 

19-08-2022

373
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited by -Doli Kumari 
 
इथियोपिया :अगर विमान 37000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा हो और पायलटों को नींद आ जाए तो क्या होगा? ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना इथियोपिया में हुई है। सूडान के खारतूम से आदिस अबाबा जा रही इथियोपियन एयरलाइंस के दोनों पायलट इस कदर गहरी नींद में सो गए कि विमान को लैंड कराना ही भूल गए। जैसे ही जब एयरपोर्ट के करीब पहुंचने के बाद फ्लाइट ईटी 343 ने लैंडिंग की कोशिश नहीं शुरू की तो एयर ट्रैफिक कंट्रोल के द्वारा अलर्ट भेजा गया। कई कोशिशों के बावजूद एटीसी पायलटों से संपर्क नहीं कर सका। वहीं पायलटों के नींद में होने के चलते ऑटो पायलट की मदद से विमान हवा में उड़ रहा था। एविएशन हेराल्ड के मुताबिक जब विमान ने रनवे को भी क्रॉस कर लिया तो ऑटो पायलट डिसेबल हो जाता है। इसके साथ ही विमान में जोर का अलार्म बजा, जिससे दोनों पायलटों की नींद खुल गई। इसके बाद उन्होंने विमान का कंट्रोल अपने हाथों में लिया। इसके बाद करीब 25 मिनट के बाद विमान को फिर से रनवे की तरफ लेकर पहुंचे। यहां पर विमान को सुरक्षित उतारा गया। अच्छी बात यह रही कि विमान सुरक्षित ढंग से लैंड हो गया और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क