Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कई इलाकाें में झमाझम वर्षा होने की संभावना , किसान मेले की तैयारियों पर फिर सकता है पानी
 

21-09-2022

7368
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
पंजाब: कई जिलाें के माैसम में बदलाव शुरू हाे गया है।लुधियाना के सराभा नगर, गुरदेव नगर,पीएयू रोड व पीएयू कैम्पस में अभी बूंदाबांदी शुरू हो गई है। जबकि क़ई इलाको में वर्षा हो रही है। आज पीएयू में किसान मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जगह-जगह स्टाल पर प्रदर्शनियों को लेकर तैयारियां चल रही है।वही गुरदेव नगर और पीएयू रोड पर वर्षा भी शुरू हो गई है। ऐसे में किसान मेले की तैयारियों पर पानी फिर सकता है। इसके साथ ही जालंधर सहित अधिकतर शहराें में बादल छाए हुए हैं। यहां भी कभी भी तेज वर्षा हाे सकती है।डा. मनमोहन सिंह के अनुसार आगे भी मानसून सक्रिय नहीं रहने वाला है। ऐसे में सितंबर में अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं की जा सकती। बादल छाए रह सकते हैं। कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, लेकिन नियमित तौर पर झमाझम वर्षा नहीं होने की संभावना है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क