Date: 16/09/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी, अवैध हथियार बनाने के फैक्ट्री का किया उद्भेदन, भारी मात्रा में अवैध हथियार सहित मटेरियल बरामद

6/20/2025 4:28:39 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By-  Vikash
 
Bokaro :  गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार के कलाली रोड स्थित कावेरी मैरिज पैलेस एवं उसके सामने स्थित गोदाम से भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के फैक्ट्री का उद्वेदन बोकारो पुलिस ने किया था। इस मामले में बोकारो एसपी ने गांधीनगर थाना में आज बताया की गुरुवार की शाम को कोलकाता एसटीएफ, रांची एटीएस, बेरमो थाना एवं गांधीनगर थाना के संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध निर्माण की गन फैक्ट्री सहित हथियार निर्माण का मटेरियल बरामद किया है। उक्त मैरेज हॉल व गोदाम सूरज साव का बताया जाता है। उक्त काम मैरेज पैलेस के आड़ में इलाके में चल रहा था।यहां इस दौरान नामी इंग्लिश ब्रांड कंपनी का अवैध शराब निर्माण भी किया जाता था जो कि भारी मात्रा में छापामारी के दौरान बरामद हुआ है। बोकारो एसपी ने कहा कि हथियार निर्माण के बाद बंगाल होते हुए बांग्लादेश भेजा जाता था। उक्त गण फैक्ट्री बहुत दिनों से चल रहा था। कोलकाता एसटीएफ को पूर्व से जानकारी मिल रहा था की यहां गण फैक्ट्री संचालित हो रहा है।पिछले दिनों धनबाद के महुदा से भी कोलकाता एसटीएफ की सूचना पर एक गण फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था। वहीं सपा ने माना कि हमारे गांधी नगर थाना क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध हथियार निर्माण की जानकारी नहीं मिल सकी हम लोग अपने सूचना तंत्र को और मजबूत करने का काम करेंगे काफी रिमोट इलाके में यह धंधा बैंक्विट हॉल के कार्ड में चल रहा था पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर इस पर जांच करेगी और इसके पीछे के नेटवर्क को उजागर करने का काम करेंगे। 
जब्त हथियार में छह बना हुआ पिस्टल, 18 अर्ध निर्मित पिस्टल,  बैरल बनाने का सामान सहित काफी मात्रा में हथियार बनाने का सामान जप्त किया गया है। वही काफी मात्रा में है अवैध शराब एवं बियर पैक करने वाला खाली डब्बा रैपर भी जप्त किया गया है वही इसका मुख्य सरगना सूरज साव भाग गया। मैरिज हॉल से  हथियार बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है एक बिहार के मुंगेर का प्रवीन एवं केशव खगड़िया जिला का रहने वाला है। इस छापामारी में उपस्थित एसटीएफ के पुलिसकर्मी एवं जिला पुलिस बल शामिल थे। 
 
बोकारो से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज शर्मा की रिपोर्ट