Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बड़की डांड नदी पर पुलिया निर्माण को लेकर बनाया गया डायवर्सन पानी की तेज धार में बहा, आवागमन हो रहा प्रभावित

6/28/2025 12:09:43 PM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited  By- Vikash
  
Munger : मुंगेर मे हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग स्थित महकोला बासा के समीप बड़की डांड नदी पर पुलिया निर्माण को लेकर बनाया गया डायवर्सन पानी की तेज धार में बह गया। जिससे हवेली खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित है। बारिश के कारण बड़की डांड नदी के जलस्तर में इजाफा के बाद डायवर्सन की मिट्टी पानी का दबाव नहीं झेल सका और धीरे धीरे मिट्टी का डायवर्सन और पाइप पानी के तेज बहाव में बह गया। सबसे दिलचस्प बात है कि जिस वक्त मिट्टी का डायवर्सन का हिस्सा धीरे धीरे पानी के तेज बहाव में टूटता या बहता जा रहा था। उस दौरान भी कई चार पहिया और दो पहिया वाहन डायवर्सन को जोखिम डाल कर भी पार कर लेना उचित समझ रहे थे। डायवर्सन का हिस्सा पानी में बहने के बाद हवेली खड़गपुर से तारापुर की तरफ आवाजाही करने वाले वाहनों को राजरानी तालाब के रास्ते बरूई गांव के घुमावदार रास्ते से आवागमन करना पड़ रहा है। महकोला बासा के बड़की डांढ़ नदी पर बना डायवर्सन के टूटने के बाद लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलें आ रही है। हालांकि पानी का बहाव कम होने पर डायवर्सन को दुरुस्त करने का काम शुरू करने की बात संवेदक द्वारा कही गई है। इधर लोगों के बीच एक सवाल भी उठ रहा है कि 11 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है। इसी मार्ग से सैंकड़ों कांवरियां वाहनों को सुल्तानगंज जाना होता है। ऐसे में अगर आने वाले दिनों में और बारिश हुई तो इस मार्ग पर आधा दर्जन अन्य जगहों पर पुलिया निर्माण को लेकर विभिन्न नदियों में आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया है जिसपर सैंकड़ों वाहन दिन रात गुजरेंगे । ग्रामीणों ने बताया कि अगर सावन में बरसाती नदी उफान पर आई तो डायवर्सन को नुकसान पहुंच सकता है। जिससे आवागमन पर काफी असर पड़ेगा। इसलिए डायवर्सन को और मजबूत बनाने की आवश्यकता है ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट