Date: 24/10/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दुमका एयरपोर्ट के सोलर प्लांट में लगी रहस्यमयी आग 
 

10/23/2025 6:46:59 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dumka : दुमका एयरपोर्ट के सोलर प्लांट में लगी रहस्यमयी आग का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है। आग से करीब दो से तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि हवाई अड्डा परिसर में रोशनी के लिए सोलर प्लांट लगाया गया है। सुबह नौ बजे के करीब अचानक प्लांट के मुख्य केबिन में आग लग गई। आग धीरे-धीरे बढ़ते हुए सोलर पैनल तक पहुंच गई। तेज लपट निकलते देख एयरपोर्ट के अधिकारियों ने नगर थाना पुलिस और दमकल को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । एयरपोर्ट के कर्मियों का कहना है कि अगर आग को समय पर काबू नहीं किया जाता तो एयरपोर्ट के हैंगर में खड़े छह प्रशिक्षण विमान में आग लग सकती थी, हालांकि आग लगते ही कर्मचारियों ने सभी प्लेन को सुरक्षित बाहर निकाल दिया था। आग कैसे लगी है या फिर किसी अन्य कारण से यह बताने के लिए एयरपोर्ट का कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है। केवल इतना कहा गया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ है। इस घटना से हाल में आधुनिकीकरण हुये इस एयरपोर्ट के प्रतिष्ठा पर चोट पहुंची है। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क