Date: 20/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अब घर बैठे कर सकेंगे केस फाइलिंग व जान सकेंगे मुकदमों की स्थिति

7/19/2025 3:15:33 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : ई-कोर्ट्स भारत में न्यायिक प्रक्रिया को डिजिटलीकरण और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की एक पहल है। यह परियोजना ई-गवर्नेंस के तहत न्यायपालिका में पारदर्शिता, दक्षता और तेजी लाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2007 में शुरू की गई है.इसके तहत न्यायालयों में ई-फाइलिंग, ऑनलाइन केस ट्रैकिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और डिजिटल दस्तावेज़ प्रबंधन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में धनबाद सिविल कोर्ट में ई - कोर्टस ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया.धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया.मास्टर ट्रेनर दीप नारायण एवं जय केसरी ने अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिकों को ईकोर्ट्स के सम्बन्ध में जानकारी दी. अवर न्यायाधीश सह सचिव  डालसा मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि लोग अब अपने मुकदमों के सम्बन्ध में ऑनलाइन केस ट्रैकिंग और आदेश डाउनलोड कर पाएगें।
 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क