Date: 23/10/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एक बार फिर अपनी मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए पुलिस ने, एक बेहोश कांवरिया को अपने कंधे पर उठा स्वास्थ्य शिविर तक पहुँचाया, कांवरिया की बची जान

7/28/2025 1:59:10 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Vikash 
 
Munger :  मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाले 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ पर सुरक्षा और सहायता की दृष्टिकोण से मुंगेर एसपी के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जो 24 घंटे कांवरियों की सेवा में लगे रहते है। ऐसे में कच्ची कांवरिया पथ के संग्रामपुर प्रखंड में श्रावणी मेले के दौरान कच्ची कांवरिया पथ पर झारखंड के बोकारो जिला से आए कांवरिया मिथुन कुमार जब बाबा धाम की ओर बढ़ रहे थे तभी वे रास्ते में ही बेहोश होकर गिर पड़े। जिसके बाद वहीं अपनी ड्यूटी पे मुस्तैद संग्रामपुर थाना में पदस्थापित एसआई रंजन कुमार रंजन को यह बात पता चलीं तो बिना समय गंवाए, अपनी मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए एम्बुलेंस का इंतजार छोड़, बेहोश कांवरिया को अपने कंधे पर उठाया, फिर उसे पास ही स्थित स्वास्थ्य शिविर तक पहुँचाया। जहां मिथुन कुमार को तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई गई जिससे उसकी जान बच पाई। वहीं होश में आने के बाद मिथुन कुमार संग्रामपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ संग्रामपुर पुलिसकर्मियों को, जिनकी वजह से आज मेरी जान बच गई। जिसका वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने बिहार पुलिस के प्रति लोगों के नजरिया को बदल कर रख दिया। इससे पता चलता है पुलिस केवल आपकी सुरक्षा ही नहीं करती बल्कि समय आने पर वे आपकी सेवा निष्पक्ष भाव से करती है। साथ ही कांवरिया पथ पर पुलिस के द्वारा कांवरियों के लिए समर्पण का उदाहरण भी प्रस्तुत कर दिया है। यही कारण है कांवरिया बिना किसी डर भय के लाखों की संख्या में कांवरिया कच्ची कांवरिया पथ पर लगातार बिना रुके आगे बढ़ते जा रहे है। जब इस मामले में एसआई रंजन कुमार रंजन से पूछ गया तो उन्होंने बताया कि अन्य कांवरियों से पता चला कि एक कांवरिया बेहोश हो गया, जिसके बाद वे वहां पहुंच पहले तो उस कांवरिया को होश में लाने के लिए उसके पैर हाथ को मालिश किया, फिर थोड़ा सा ठीक लगा तो बिना एंबुलेंस का इंतजार किये उसे कंधे पर उठा मणियां मोड़ के स्वास्थ्य शिविर में पहुंचाया। साथ ही कहा कि हमें इन कांवरियों की सुरक्षा और सेवा के लिए लगाया गया है। जिसे हम अच्छे तरीके से निभा रहे है, इस मार्ग पे हमेशा कांवरियों को कुछ न कुछ परेशानी आती रहती है जिसका वे बिना किसी तनाव के उनकी मदद कर परेशानी को दूर करते है। जिससे कांवरियां मुस्कुराते हुए आगे की यात्रा के लिए आगे बढ़ जाते है । 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट