Date: 19/10/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इनमोसा की हो गई  AIDEOA में विलय 
 

10/19/2025 6:28:04 PM IST

21
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : भारत कोकिंग कोल (BCCL) का एक मजबूत एम्पलाई संगठन इनमोसा का ऑल इंडिया डिप्लोमा ऑफिशियल एंड एसोशिएसन में पूर्ण रूप से विलय हो गया। धनबाद गांधी सेवा सदन में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बीसीसीएल इनमोसा के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी कुश सिंह के नेतृत्व करीब 2 हजार लोगों ने ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर ऑफिशियल एंड एसोशिएसन (AIDEOA) के राष्ट्रीय महासचिव आर.के. तिवारी की अध्यक्षता में शामिल हो गए। कुश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज पूरे बीसीसीएल के इनमोसा का AIDEOA में विलय हो गया। इनमोसा एक मजबूत संगठन था लेकिन हाई लेवल से हमलोगों की अनदेखी की जा रही थी, जिसे लेकर विलय का निर्णय लिया गया। कहा कि हमलोगों यहां सम्मान मिल रहा है अब एक होकर लड़ाई लड़ेंगे। वही ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर ऑफिशियल एंड एसोशिएसन के राष्ट्रीय महासचिव आर.के. तिवारी ने कहा कि भिलाई होने से संगठन मजबूत हुआ है, कहा कि हम लोगों का मुख्य रूप से प्रमोशन की लड़ाई रही है जिसे मिलकर प्रबंधन से लड़ेंगे साथ ही सुरक्षा को लेकर प्रबंधन और DGMS को पत्र दिया गया है। किसी भी कीमत पर सुरक्षा अनदेखी नहीं होने देंगे।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क