Date: 03/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीसीसीएल के इस एरिया में बंद आउटसोर्सिंग खदान से निकली जहरीली गैस,लोगो में उलटी दस्त की शिकायत ! 

12/3/2025 1:34:11 PM IST

17
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : बाघमारा के बीसीसीएल एरिया 04 अंतर्गत बंद पड़े काटा पहाड़ी माँ अम्बे आउटसोर्सिंग खदान मे अचानक से भीषण गैस रिसाव और जहरीली गैस निकलने लगी,साथ है धधक रही है आग की लपटे और काले धुएँ निकल रही है। जिससे आसपास मे रहे है लगभग 3000 हजार आबादी वाले गांव के लोग डरे सहमे से है,कही कोई बड़ी घटना की असंका तो नहीं है। वही खबर की सुचना मिलते है अंगारपथरा ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर इसका जायज लिया। वही बीसीसीएल के अधिकारी भी पहुचे लेकिन कोई ठोस पहल नही की गई है। सिर्फ खाना पूर्ति किया गया है। घटनानस्थल से महज कुछ है दुरी पर एक बड़ा आबादी वाले गांव है और उस गांव मे लगभग दर्जनों रैयत है और उनलोगो को जान मअलंका नुकसान होने का भी भय लग रहा है। 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए कशीनाथ की रिपोर्ट