Date: 03/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दबांकी पुलिया जर्जर,बड़ा गड्ढा बना खतरा,स्थानीयों ने तत्काल मरम्मत की मांग उठाई

12/3/2025 11:50:24 AM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : हाता जादूगोड़ा मुख्य मार्ग पर दबांकी के पास गुर्रा नदी पर बना दबांकी पुलिया इन दिनों अत्यंत जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। पुलिया के बीचों-बीच लगभग 4 फीट लंबा एवं 2 फीट चौड़ा बड़ा गड्ढा बन गया है,जिससे सड़क पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके साथ ही पुलिया के कई हिस्सों पर गंभीर दरारें उभर आई हैं,जो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। एक वर्ष पूर्व इस सड़क सहित पुलिया का मरम्मतिकरण ठेकेदार द्वारा किया गया था,किन्तु उसके बावजूद पुलिया पर दरार लगातार बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा केवल ऊपरी स्तर की मरम्मत (लिपापोती) की गई थी, जिसके चलते पुलिया जल्दी ही फिर से खराब हो गया। वर्तमान स्थिति यह है कि यदि जल्द मरम्मत नहीं की गई तो यह दरार गहरी खाई का रूप ले सकती है और आने-जाने वाले लोग गंभीर हादसे का शिकार हो सकते हैं। पुलिया की स्थिति भयावह होने के कारण लोग डर के साए में यात्रा करने को मजबूर हैं। यात्री प्रणव मंडल ने कहा कि पुलिया के बीच इतने बड़े आकार का गड्ढा होना बेहद खतनाक है और प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे। वहीं कांग्रेस के जिला सचिव जयराम हांसदा ने कहा कि ठेकेदार द्वारा केवल दिखावटी कार्य किया गया है, जबकि पुलिया की ठोस एवं स्थायी मरम्मत होना आवश्यक है। यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर पुलिया की स्थिति सुधारने की मांग की है ताकि संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट