Date: 05/01/2026 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सड़क सुरक्षा अभियान सरायकेला में चलाया गया 
 

1/4/2026 2:21:33 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
सरायकेला: पुलिस अधीक्षक सराइकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार  को परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में तथा  ट्रैफिक इंस्पेक्टर और सरायकेला थाना प्रभारी की उपस्थिति में  गैराज चौक ,सरायकेला में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत  सड़क सुरक्षा, गुड समारितन, यातायात नियम एवं सुरक्षा आदि के संबंध में जागरूक किया गया।इस अवसर पर बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चालक को गुलाब फुल देकर निर्देश दिया कि हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चालाओ, हेलमेट पहने से अपना सुरक्षा के साथ पुरा परिवार को सुरक्षित रख पाओगे।
 
कोयलांचल लाइव के लिए सरायकेला से बसंत साहू की रिपोर्ट