Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में लगेगा कैंप,घर-घर जाकर बनाये जायेंगे आयुष्मान कार्ड  

11/19/2024 11:17:51 AM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : बिहार की राजधानी पटना में रहनेवाले शहरवासियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ पहुंचाने के लिए पटना नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में एक साथ कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिससे सभी लोगों तक इस सुविधा का लाभ मिल सके। इसके साथ ही नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी सफाई इंस्पेक्टर एवं नोडल द्वारा घर-घर जाके आम जनों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेंगे। जानकारी के अनुसार पटना नगर निगम द्वारा वार्ड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के पास ही कैंप लगाया जाएगा,जिससे आम लोगों को सुविधा मिले। आपको बता दे कि आगामी 20 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक कैंप का आयोजन किया जा रहा है। वही बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी द्वारा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही नगर निगम के लिए 75 लॉगिन आईडी क्रिएट किया गया,जिससे सफाई इंस्पेक्टर आयुष्मान कार्ड का  निर्माण कर सकेंगे। इसके साथ ही कर्मियों को आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं,इसके लाभ एवं आमजन को सुविधा के बारे में भी लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। जबकि कर्मियों द्वारा आधार पर अंकित जन्मतिथि के अनुसार 70 वर्ष के लोगों की गणना की जाएगी। जिसपर नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों को निर्देश दिया है कि कोई व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए, जिनकी उम्र 70 वर्ष या उससे ऊपर  हो। जिसे स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी द्वारा समन्वय के साथ इसे पूरा करना है। वही प्रशिक्षण के दौरान नगर आयुक्त,अपर नगर आयुक्त एवं बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क