Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शीतकालीन सत्र की धमाकेदार हंगामे से आगाज,कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित

11/25/2024 11:16:46 AM IST

7347
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : बिहार विधानसभा की शीतकालीन सत्र की कार्यवाही आज से शुरू हो चुकी है। इस दौरान सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उपचुनाव में जीतने वाले चारो नवनिर्वाचित विधायकों को उनके पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई। जिसके बाद सरकार ने अनुपूरक बजट 2024-25 सदन के पटल पर रखा गया। वही सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और मंत्री विजय सिन्हा के साथ बड़े-बड़े मंत्री मौजूद रहे। जहां बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज धमाकेदार हंगामे के साथ हुआ। जबकि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर लेफ्ट और कांग्रेस विधायक प्रदर्शन करते हुए बिहार विधानसभा पहुंचे। इस संबंध में विधायकों का यह कहना है कि सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह स्पष्ट करें कि वह इस विधेयक के समर्थन में है या विपक्ष में। मुख्यमंत्री को इस मामले पर अपनी राय स्पष्ट करनी होगी। वहीं लेफ्ट के विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस विधेयक के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव पारित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार मुसलमानों पर हमला कर रही है,जो कहीं से भी उचित नहीं है। आपको बता दें कि शीतकालीन सत्र आगामी 29 नवंबर तक चलने वाला है,जिसमे कुल पांच बैठक होनेवाली है। जानकारी के अनुसार सत्र के पहले दिन ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के सप्लीमेंट्री बजट को सदन के पटल पर रखा जाएगा। जहां दूसरे और तीसरे दिन नए विधेयकों को पेश किया जाएगा। चौथे दिन इन विधेयकों पर विचार-विमर्श किया जायेगा और आखिर में इन्हें पारित करने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जायेगा। वही हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कल सुबह 11 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क