Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

BPSC 70 वीं की पीटी परीक्षा आज , 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थी हो रहे है शामिल

12/13/2024 11:02:47 AM IST

7347
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna -- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित बीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा का हो रही परीक्षा के लिए राज्य के 912 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है । पीटी परीक्षा में चार लाख 80 हजार से अधिक अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर एंट्री सुबह 9:30 बजे से और 11:00 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा। परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक होगी। हर जिले के लिए तीन अलग-अलग सीटों में प्रश्न पत्र होंगे। जिसमें हर सीट में चार सीट पेपर की सीरीज होगी। इसके साथ ही केंद्र के अधीक्षक और इंस्ट्रक्टर्स को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इरेज़र इलेक्ट्रॉनिक पेन व्हाइटनर इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां सहित अन्य चीजों की लिस्ट दी गई है। जिन पर यह खास तौर पर निगरानी रखेंगे। परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट पर भी खास तौर पर निगरानी रहेगी। अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में 50% से अधिक गोल भरने होंगे इसमें काम गोला भरने वाले उम्मीदवारों का नाम संदेश सूची में लिखा जाएगा। सभी परीक्षा केदो पर जयमल लगा दी गई है ताकि पेपर लीक न हो।
 
पूरे बिहार में परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए 36000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा आयोग ने परीक्षा का कंट्रोल रूम बनाया गया है ।यहां से सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मीटिंग होगी। किसी भी परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों या शिक्षकों की ओर से गड़बड़ी करने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने परीक्षार्थियों को परीक्षा के पूर्व किसी भी अफवाह से दूर रखने की सलाह दी है। पटना में 50000 अभ्यर्थियों के लिए 60 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । आपको बता दें कि  पहली बार बीपीएससी की ओर से सब डिवीजन ऑफिसर (SDO), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, DSP सहित अन्य पदों के लिए कुल 2035 पदों परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है। जिनमें कुल 4 लाख 83 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क