Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

21 वें सीनियर नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप शिप में झारखण्ड को मिला सेकण्ड रनर उप का ख़िताब

3/2/2025 5:03:11 PM IST

85
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jashedpur : तमिलनाडु में 21 वें सीनियर नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन हुआ। जिसमे झारखण्ड राज्य की टीम ने सेकण्ड रनर उप का ख़िताब हासिल कर राज्य का मान बढ़ाया है। ऐसे में पूरी टीम को झारखंड के खेल मंत्री रामदास सोरेन से मिलने पहुंचे।  उन्होंने कहा की राज्य सरकार के तरफ से वे तमाम खिलाडियों को यह आश्वास्त करवाना चाहते है कि राज्य मे खेल नीति बन चुकी है।किसी भी खिलाड़ी को राज्य सरकार तमाम सुविधा उपलब्ध करवाएगी, ताकि राज्य से बेहतर से बेहतर खिलाड़ी निकलकर विश्व पटल पर खुद को स्थापित कर राज्य का नाम रौशन कर सक। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट