Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

देश का नाम रौशन करने वाला अंतरराष्ट्रीय धावक,जी रहा गुम नाम जिंदगी 

4/29/2025 5:36:01 PM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जमशेदपुर : झारखंड सहित पूरे देश का नाम रोशन करने वाला अंतरराष्ट्रीय धावक आज गुमनामी की जिंदगी जी रहा है. सरायकेला जिला के चौरा गांव का रहने वाला प्रधान हासदा मलेशिया के मास्टर एथलीट्स में कास्ट पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। लेकिन अब यह अंतरराष्ट्रीय धावक दाने-दाने को मोहताज है.इतना ही नहीं खेती कर और सब्जी बेचकर अपना और अपना परिवार चल रहा है. वैसे अंतरराष्ट्रीय धावक का कहना है कि जब यह मलेशिया से भारत वापस लौटा तो भारत में इसे सम्मान नहीं मिला इतना ही नहीं जब वह अपने वतन झारखंड लौटा तो यहां भी वही हाल रहा,किसीने पूछा तक नहीं.जबकि उसने जमीन बेचकर मलेशिया तक का सफर किया और देश के लिए कांस्य पदक जीत कर भारत का नाम रोशन किया. वैसे प्रधान हासदा सिर्फ अंतरराष्ट्रीय एथलीट्स ही नहीं अंतरराष्ट्रीय साइकलिंग कंपटीशन में भी देश का नाम रोशन कर चुका है.इसके गले में लटका मेडल गवाह है कि राज्य से लेकर देश के लिए कई बार अपनी जज्बा को दिखाया और मेडल हासिल किया. लेकिन आज प्रधान हासदा गुमनामी की जिंदगी जी रहा है. खिलाडी का कहना है की उनकी इच्छा तो है कि देश के लिए खेले लेकिन आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि अब डर लगता है जो जमीन था उसे भी बेच दिया मलेशिया आने-जाने में. अब सवाल उठना है कि देश और राज्य के लिए खेलने वाला खिलाड़ी को सम्मान नहीं मिला तो आगे आने वाला युवा पीढ़ी कैसे देश के लिए खेलेगा.
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से मो अकबर की रिपोर्ट