Date: 08/01/2026 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खेल प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को पौधा देकर किया सम्मानित 

6/4/2025 11:58:25 AM IST

227
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
chatra : विकास कुमार केशरी सांसद प्रतिनिधि कला,संस्कृति,पर्यटन एवं खेल कूद विभाग के नेतृत्व में क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में चतरा जिला ताइक्वांडो संघ,पतंजलि योग पीठ,टेबल टेनिस संघ, तलवार बाजी संघ,म्यूजिकल चेयर एंड स्केटिंग संघ एवं विभिन्न खेलों का  प्रतिनिधि मंडल ने चतरा के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को पौधा देकर शिष्टाचार मुलाकात कर विभिन्न खेलों की गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अवगत कराया। जिसमें मुख्य रूप से विकास कुमार केशरी, मो जमालुद्दीन,कुमार विवेक सिंह, सचिन्द्र पासवान,संजीत मिश्रा,सूरज कुमार,देवानंद,पियूष,जुगल,सुनीता इत्यादि शामिल थे।
चतरा से  कोयलांचल लाइव कमलापति पांडेय की रिपोर्ट