Date: 31/08/2025 Sunday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
राजस्थान
गुजरात
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
ओडिशा
पंजाब
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
आंध्र प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
लखनऊ
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
सीएम नीतीश कुमार ने लिया बड़ा फैसला, ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी की गयी लागू
6/22/2025 11:17:08 AM IST
122
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Sanjana Singh
Patna :
बिहार में पुल गिरने की 12 घटनाएं सामने आयी है. राज्य के विभिन्न जिलों में 15 दिनों के अंदर 12 छोटे-बड़े पुल ध्वस्त हो गए थे. इससे सरकार की कार्यशैली पर सिर्फ विपक्ष ही बल्कि आम जनता भी सवाल उठाने लगे थे. इसको देखते हुए. राज्य सरकार ने नई व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है. बिहार पहला राज्य बना जिसने ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी लाने का काम किया है.
दो संस्थान को जिम्मेदारी: इस नीति के तहत काम करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को भी लगाया जा रहा है. आईआईटी दिल्ली और आईआईटी पटना को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. बिहार के तमाम बड़े पुलों के बारे आईआईटी सरकार को रिपोर्ट देगी. इसकी जानकारी पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने दी.नितिन नवीन ने कहा कि राज्य में विगत 18 वर्षों में पथ निर्माण विभाग के सड़कों पर 3968 बृहद् एवं लघु पुलों का निर्माण कराया जा चुका है. इसमें मेगा ब्रिज, मेजर ब्रिज एवं फ्लाई ओभर की संख्या 532 है. बड़ी संख्या में पुलों के निर्माण के पश्चात् कारगर प्रबंधन एवं संधारण महत्वपूर्ण हो जाता है.संधारण की समुचित नीति के अभाव में पुलों के क्षतिग्रस्त होने के कारण अकस्मात दुर्घटना होने एवं आवागमन बाधित होने की संभावना बनती रहती है, जिससे आर्थिक नुकसान एवं जान-माल की हानि होने का खतरा बना रहता है.
"बिहार राज्य पुल प्रबंधन एवं संधारण नीति-2025 के तहत सभी पुलों/पुलियों का नियमित संधारण किया जाएगा. इस नीति के लागू होने से सतत संधारण से मरम्मत्ति के खर्च में काफी कमी आएगी एवं पुलों/पुलियों की स्थिति अच्छी बनी रहेगी. आम जनता को सुलभ एवं सुरक्षित सुविधा उपलब्ध होगी."
-
नितिन नवीन, मंत्री, पथ निर्माण विभाग, बिहार
7 स्तरों पर पुलों का संधारण: मंत्री ने बताया कि 7 स्तरों पर पुलों का संधारण किया जाएगा. प्रारंभिक सुधार, नियमित संधारण, सामयिक संधारण, लघु सुधार, विशेष मरम्मति, असाधारण मरम्मति, अप्रत्याशित मरम्मति, मौजूद रहेंगी.
पथ निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव मिहिर कुमार ने कहा कि इस नीति के अंतर्गत पथ निर्माण विभाग के पथों पर अवस्थित 250 मीटर से अधिक लम्बाई के पुलों थर्ड पार्टी ब्रिज सेफ्टी ऑडिट के कार्य हेतु, मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के पश्चात् नामांकन के आधार पर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली एवं पटना का चयन किया गया है.
वर्णित कार्य हेतु परामर्शी शुल्क की कुल राशि रू 16.61 करोड़ है. आईआईटी दिल्ली को मुख्य रूप से उत्तर बिहार की 40 पुलों एवं आईआईटी पटना को मुख्य रूप से दक्षिण बिहार की 45 पुलों की जिम्मेदारी दी गयी है. थर्ड पार्टी ब्रिज सेफ्टी ऑडिट के कार्य हेतु बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा लेटर ऑफ एक्सेपटेन्स निर्गत किया जा चुका है.
"दोनों आई.आई.टी द्वारा मरम्मति कार्य के लिए प्राक्कलन भी तैयार किया जाएगा, जिसके आधार पर पुलों के रेट्रोफिटिंग और रिहैबिलिटेशन का कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा अन्य संवेदक के माध्यम से बिहार राज्य पुल प्रबंधन एवं संधारण नीति 2025 के अंतर्गत संपादित कराया जाएगा.
"
-मिहिर कुमार, प्रमुख सचिव, पथ निर्माण विभाग
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इसके अलावा 250 मीटर तक के पुलों / पुलियों का फिजिकल कंडिशन सर्वे विभिन्न स्तर के विभागीय अभियंताओं द्वारा किया जा रहा है. 6 मीटर तक के पुलियों का कार्यपालक अभियंता, 6 मीटर से 60 मीटर तक अधीक्षण अभियंता और 60 मीटर से 250 मीटर तक मुख्य अभियंता द्वारा किया जा रहा है.
इस संबंध में विभाग के विभिन्न स्तर के लगभग 600 अभियंताओं को प्रशिक्षण दिया गया है. इसके अतिरिक्त आईआईटी, दिल्ली से दो मेगा पुलों आरा छपरा पुल एवं अरवल सहार पुल के लिए सेंसर टेक्नॉलोजी का उपयोग करते हुए रियल टाइम स्ट्रक्चर हेल्थ मॉनिटरिंग करने के लिए प्रस्ताव देने हेतु अनुरोध किया गया है. मेसर्स वाइटल एनवायरनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गुड़गांव के द्वारा समस्तीपुर जिलान्तर्गत बैरीयाही घाट पुल का डिजिटल ब्रिज सेफ्टी ऑडिट किया गया है.
कोयलांचल लाइव डेस्क
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
दानापुर में फिर पटरी से उतरी ट्रेन, बड़ा हादसा टला
बार बार की घटना से : रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
#
सामाजिक साहित्यिक जागरुकता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधीर जी के निधन पर संगठन की शोक सभा
#
धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ पूरा, कल होगा 101 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
#
गंगा के जल स्तर में अप्रत्याशित वृद्धि, कटाव की स्थिति बनी, आपदा विभाग की टीम कटाव निरोधी कार्य में जुटी
#
बाढ़ के पानी से आये 3 मगरमच्छ, लोगो में दहशत, वन विभाग ने नहीं किया रेस्क्यू
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
रिवाल्वर की नोक पर लाखों की लूट,परिजनों को बनाया बंधक
#
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली ,उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़
#
प्रशिक्षूओं को डीजे के साथ फुहड़ गानों का रासलीला, फुहड़ गानों पर प्रशिक्षूओं संग ठुमके लगाते नज़र आये प्राचार्य
#
सावन पर सेना का श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव : लश्कर के तीन आतंकी ढेर
#
बाढ़ पीड़ितों के बीच सहायता या मजाक, जरुरत का सामान फेककर बांटा, बीजेपी के भावी प्रत्याशी सवालों के घेरे में