Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सांसद और एमएलसी को दो वोटर आई कार्ड पर सियासत गर्म, तेजस्वी मांग रहे है जवाब  

8/14/2025 2:07:14 PM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Patna : बिहार के मुजफ्फरपुर में लोजपा सांसद वीणा देवी और उसके पति दिनेश सिंह का नाम वोटर लिस्ट में दो जगह है। दोनो के वोटर कार्ड में उम्र में अंतर है। तेजस्वी यादव ने दोनो वोटर आईकार्ड का नंबर जारी किया। 
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी के मुद्दे पर सियासी घमासान तेज हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन इस मामले को लेकर चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर हैं। इसी कड़ी में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया था। अब तेजस्वी यादव ने कहा लोजपा के वैशाली सांसद वीणा देवी और जदयू के एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के मतदाता सूची दो दो जगह नाम है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोजपा सांसद वीणा देवी को लेकर दावा किया है कि मतदाता सूची में उनका दो जगह नाम है। दोनो ही जगहों पर उनके उम्र में अंतर है। सांसद वीणा देवी के पति जदयू एमएलसी दिनेश सिंह का भी मतदाता सूची में दो जगह नाम है। 
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा है कि 
नीतीश कुमार के खास एमएलसी बीना देवी का वोट घोटाला उजागर हुआ है। 
श्रीमती वीणा देवी जी वैशाली से 𝐍𝐃𝐀 की सांसद है। 
इनके पास एक दो अलग अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃 - 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟒𝟑 और 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃- 𝐆𝐒𝐁𝟏𝟎𝟑𝟕𝟖𝟗𝟒 है।
इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है। 
इनके दो अलग अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है।
दो अलग-अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 कार्ड में इनकी दो अलग-अलग उम्र है।
𝐒𝐈𝐑 में इन्होंने दो अलग अलग गणना फॉर्म भरे।
मतदाता सूची पुनरीक्षण में इन्होंने दो अलग अलग फॉर्म पर दो अलग अलग साइन किए होंगे।
इन दो अलग-अलग फॉर्म पर चुनाव आयोग ने साइन किए कि 𝐌𝐏 साहिबा ने ख़ुद साइन किए।
चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित नई ड्राफ्ट सूची में दो अलग अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐂𝐚𝐫𝐝 के साथ, दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, दो अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,दो अलग-अलग उम्र के साथ इनके दो अलग अलग वोट कैसे बन गए ?
वीणा देवी के एक जगह पर उनकी उम्र 54 दूसरी जगह पर 55 साल है। 
उन्होंने पूछा कि क्या अब सांसद को दो अलग अलग जगहों से नोटिस भेजा जाएगा। 
वही जदयू एमएलसी दिनेश सिंह के बारे में तेजस्वी यादव ने तीखे सवाल भी पूछे हैं। तेजस्वी यादव ने पूछा कि क्या दो अलग-अलग फार्म पर जदयू-एमएलसी ने खुद हस्ताक्षर किए हैं ? चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित नयी SIR सूची में दो अलग-अलग एपिक कार्ड के साथ दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, दो अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उनके दो अलग-अलग वोट कैसे बन गए ?
वही इस मामले में सांसद वीणा देवी ने बताया कि मेरा घर साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र पारू प्रखंड में है। चुनाव भी 2001 में लड़े हैं। वोटर लिस्ट में वही नाम है। मुजफ्फरपुर में कैसे नाम आया मुझे नही पता। मीडिया के माध्यम से जानकारी हुआ तो बीएलओ को फॉर्म भरकर दे दिए थे। नाम दो जगहों पर आने पर कहा कि गड़बड़ी से आया है, बीएलओ की गड़बड़ी से आया है। जितना भी चुनाव लड़े हैं पारू के पता पर नामांकन होता है। मैं एक ही जगह हूँ, दूसरा जगह कैसे आया मुझे नही पता। उन्होंने तेजस्वी यादव के बारे में कहा उनको कोई मैटर मिलता नही है तो वह कुछ कुछ बोलते रहते है। इसी में चाहते हैं कि हम जीत ले, विरोधी का काम ही होता है बोलना। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क