Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, नए उपकप्तान की भी घोषणा   
 

8/20/2025 11:04:14 AM IST

74
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Saba Afrin 
 
India Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। चयनकर्ताओं ने इस बार टीम में संतुलन पर खास ध्यान दिया है। स्क्वॉड में 5 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़, 3 ऑलराउंडर और 3 तेज़ गेंदबाज़ शामिल किए गए हैं। वहीं, स्पिन विभाग को भी मजबूत करने के लिए 2 अनुभवी स्पिनर्स को टीम में जगह दी गई है। कप्तान की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। विकेटकीपिंग की कमान संजू सैमसन संभालेंगे। टीम में ऑलराउंडर्स को खास तवज्जो दी गई है ताकि मिडिल ऑर्डर और गेंदबाज़ी दोनों में लचीलापन बना रहे। इस बार श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे बड़े नाम टीम से बाहर रह गए हैं, जिससे चयन पर सवाल भी उठ रहे हैं। हालांकि, चयनकर्ताओं का मानना है कि युवा और फिट खिलाड़ियों पर भरोसा जताकर टीम को लंबे टूर्नामेंट के लिए तैयार किया गया है।
कुल मिलाकर, यह टीम बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और ऑलराउंड विकल्पों का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है। अब देखना होगा कि क्या यह नई टीम एशिया कप में भारत को खिताब दिलाने में कामयाब होती है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क