Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं ले रहे संन्यास, BCCI ने दी खुशखबरी

8/23/2025 11:11:44 AM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सबको चौंका दिया था. अब इन दोनों खिलाड़ियों के वनडे से भी संन्यास लेने की खबरें आ रही हैं, लेकिन इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी रिटायरमेंट लेने नहीं जा रहे हैं. वो अभी टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. इन दोनों का वनडे में काफी शानदार रिकॉर्ड है। 
 
राजीव शुक्ला ने क्या कहा?
यूपी T20 लीग के दौरान एक टॉक शो में BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से संन्यास की चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि दोनों अभी वनडे में खेलते रहेंगे. टॉक शो के दौरान एक एंकर ने राजीव शुक्ला ने पूछा कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा को सचिन तेंदुलकर की तरह विदाई मिलेगी?
इस पर BCCI उपाध्यक्ष ने सवाल किया कि लोग दोनों खिलाड़ियों को लेकर इतने चिंतित क्यों हैं? जबकि वे अभी भी वनडे खेल रहे हैं. राजीव शुक्ला ने कहा, “उन्होंने कब संन्यास लिया? रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों अभी भी वनडे रहे हैं, तो अगर वे अभी भी खेल रहे हैं तो विदाई की बात अभी क्यों हो रही है? आप लोग अभी से चिंता क्यों कर रहे हैं?”
 
किसी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहता BCCI
राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि BCCI कभी किसी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहता. ये फैसला उन्हें ही लेना होता है. BCCI उपाध्यक्ष ने कहा, “हमारी नीति बिल्कुल स्पष्ट है. बोर्ड कभी किसी खिलाड़ी को रिटायरमेंट लेने के लिए नहीं कहता. उसे अपना फैसला खुद लेना होता है”.
 
‘अभी बहुत फिट हैं विराट कोहली’
टॉक शो के दौरान राजीव शुक्ला ने कहा कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अभी भी सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और रोहित शर्मा एक बेहतरीन वनडे खिलाड़ी हैं. उन्होंने फैंस से कहा कि वे इन दोनों खिलाड़ियों के विदाई के बारे में न सोचें. जब वो समय आएगा तो हम आपको बताएंगे कि ये कैसे करना है? आप लोग अभी से विदाई की बात कर रहे हैं, जबकि कोहली अभी बहुत फिट हैं और वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. रोहित शर्मा बहुत अच्छा खेल रहे हैं. आप लोग बेवजह उनकी विदाई को लेकर चिंतित हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी करेंगे दोनों खिलाड़ी
विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में 19 से 25 अक्टूबर तक होने वाली वनडे सीरीज में खेलेंगे. T20I और टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद उनके वनडे से संन्यास लेने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही हैं. कुछ लोगों का कहना था कि ऑस्ट्रेलिया दौरा इन दोनों खिलाड़ियों का आखिरी दौरा हो सकता है. हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ट्रेनिंग शुरू करके इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI इस मामले को लेकर शांत है और इन स्टार बल्लेबाजों के फ्यूचर पर फैसला लेने की जल्दी में नहीं है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क