Date: 26/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पोलो ग्राउंड में सांसद खेल महोत्सव का हुआ समापन

12/24/2025 5:08:34 PM IST

20
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara: बाघमारा के पोलो ग्राउंड में सांसद खेल महोत्सव का समापनें मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह लोकसभा के सांसद चंद प्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि में बाघमारा के विधायके शत्रुध्न महतों, सांसद प्रतिनिधि सुभाष चंद्र रवानी, एनडीए पार्टी के सभी घटक दल के नेताओं के द्वारा प्रतियोगिता में विजय हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। खेल महोत्सव में महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए फुटबॉल, किक्रेट, कबड्डी, मैराथन दौड़ बॉलीबोल आदि खेलों के ग्रामीण क्षेत्र से आये 50 से अधिक टीमों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सांसद सीपी चौधरी ने कहा कि युवाओं में खेल को बढ़ावा देने और फिट इंडिया मूवमेटे को समर्थन देने के लिए आयोजित इस खेल महोत्सव में जिन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है उसे आगे बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सांसदों द्वारा अपने संसदीय क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिता आयोजन होने से फिट युवा फॉर विकसित भारत का एक मिशाल हैं। विधायक शत्रुध्न महतो ने कहा कि सासंद खेल महोत्सव प्रतिभागियों उचित मंच है। युवा राष्ट्र निमार्ता है, सही मार्गदर्शन मिले इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाने की सलाह दी। कहा कि आने वाले समय में इससे भी बेहत्तर खेल का आयोजन होगा। युवाओं को खेल में भाग लेने और अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करने के साथ ही फिटनेस और खेल संस्कृति को बढ़ावा देना भारत के प्रधानमंत्री का उद्देश्य है। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए बाघमारा से काशीनाथ की रिपोर्ट