Date: 19/01/2026 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अब वर्षा के भरोसे नहीं रहेंगे किसान, डकरा नाला पंप नहर परियोजना की हुई शुरुआत 

1/19/2026 4:12:31 PM IST

16
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: मुंगेर में बन रहे डकरा नाला पंप नहर परियोजना किसानों के लिए जीवनदायनी है । इस योजना के बन जाने के बाद के हजारों एकड़ कृषि भूमि को किया जाएगा सिंचित।  वर्षा के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा किसानों को । जल संसाधन विभाग के अनुसार  डकरा नाला पंप नहर योजना के पहले चरण के अंतर्गत पंप हाउस हेरूदियारा से मुख्य केनाल जमालपुर के शहरी क्षेत्र अंतर्गत फरीदपुर डीएवी स्कूल तक 7.6 किलोमीटर और हेरूदियारा से हेमजापुर तक उप 13 किलोमीटर उप मुख्य कैनाल (नहर ) का कार्य किया जा रहा है.  बताया गया कि इसको लेकर फ़रदा, इंदरुख और फरीदपुर में वितरण केंद्र बनाया गया है. जहां से जमालपुर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में नहर का पानी पहुंचाया जायेगा. इसी सिलसिले में फ़रदा वितरण केंद्र से धरहरा के कुछ पंचायत में भी केनाल के माध्यम से पानी पहुंचाया जाना है. इसके लिए मुख्य व उप केनाल से पानी खेतों तक पहुंचेगी. इसके लिए 45 किलोमीटर का फ्रेश पाइप लाइन का नेटवर्क किया गया है. जिससे 3284 हेक्टेयर में गंगा का पानी पहुंचा कर खेतों की सिंचाई की जायेगी.  इसके लिए हेरूदियारा दुर्गा मंदिर के पास पंप हाउस का निर्माण किया जायेगा. जहां गंगा से सीधे केनाल के माध्यम से पानी लाया जायेगा. यहां पर 7 पंप स्टॉल करने का चैंबर बनाया गया है. मुंगेर : डकरा नाला पंप नहर परियोजना का काम दो फेज में होना है. पहले फेज का काम चल रहा है. जबकि दूसरे फेज में फरीदपुर डीएवी स्कूल जमालपुर से लखीसराय जिले के कजरा तक नहर का जीर्णोद्धार कार्य होना है. जिसे लेकर जल संसाधन विभाग गंगा पंप नहर प्रमंडल के अभियंताओं की टीम ने डीपीआर तैयार कर अगस्त 2025 में ही मुख्यालय को भेज दिया है. इसके तहत मुंगेर के जमालपुर से लखीसराय के कजरा तक 35 किलोमीटर में जीर्णोद्धार कार्य होना है. जिस पर 250 करोड़ रूपया खर्च होगा. इससे लगभग 7 हजार हेक्टेयर में मुंगेर व लखीसराय जिले के खेतों में गंगा का पानी पहुंचा कर सिंचाई का लक्ष्य है. जल संसाधन विभाग गंगा पंप नहर प्रमंडल मुंगेर के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार भारती ने बताया कि डकरा नाला पंप परियोजना का कार्य प्रगति पर है. प्रथम चरण के मिट्टी का वर्क और मुख्य नहर में पीसीसी लाइनिंग का काम चल रहा है. जून 2026 तक इसके निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है ।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट