Date: 19/01/2026 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डीएमएफटी फंड से बाघमारा कॉलेज में बनेगा भवन, विधायक शतुघ्न महतो ने किया शिलान्यास 

1/19/2026 5:42:24 PM IST

14
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
बाघमारा : विधायक शत्रुघ्न महतो महतो ने किया डीएमएफटी फंड से बाघमारा कॉलेज में बनने वाले भवन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास बाघमारा कॉलेज परिसर में विधायक शत्रुध्न महतो और गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने संयुक्त रूप से डीएमएफटी फंड योजना से निर्माण होने वाले चार कमरे के भवन का शिलान्यास किया।बाघमारा कॉलेज परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में कॉलेज प्रचार्य के साथ सभी शिक्षक, कर्मी छात्र छात्राये उपस्थित रहे। कॉलेज प्रचार्य ने भवन निर्माण में सहयोग करने को लेकर विधायक के प्रति आभार जताया। वही विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि 72 लाख की लागत से डीएमएफटी फंड से भवन का निर्माण कॉलेज परिसर में होगा।छात्र छात्राओं के संख्या बढ़ने से छात्र छात्राओं को कमरे की कमी हो रही थी।कॉलेज प्रबंधन ने समस्या से अवगत कराया था।शिक्षण संस्थानों में जो भी कमी है उसे पूरा करना प्राथमिकता में है।भविष्य में भी जो माँग कॉलेज प्रबंधन रखेगी उसे पूरा करेंगे।
 
कोयलांचल लाइव के लिए बाघमारा से काशीनाथ की रिपोर्ट